Kia Carens Clavis 2025: Kia कंपनी की नई कर Kia Carens Clavis भारत की बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है इसको 23 May 2025 में लॉन्च किया जा रहा है आधिकारिक तौर पर Kia Carens Clavis Features को रिवील कर दिया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है Kia Carens Clavis उन सभी ग्राहकों के लिए है जो क्वालिटी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस से किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह 8 कलर ऑप्शन में लांच होने जा रही है इसको 7-वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा इसके क्या प्राइस है? क्या न्यू फीचर्स है? इसकी इंजन की क्या पावर है? 1 लीटर में यह कितने किलोमीटर चलेगी? बताया जा रहा है और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिसका जिक्र हम आगे करेंगे
Kia Carens Clavis Features
श्रेणी | जानकारी |
---|---|
लॉन्च डेट | 23 मई 2025 |
वाहन प्रकार | कॉम्पैक्ट SUV |
इंजन विकल्प | 1.5L टर्बो पेट्रोल (अपेक्षित) |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल / ऑटोमैटिक (DCT अपेक्षित) |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल (इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम जारी) |
सीटिंग कैपेसिटी | 7-सीटर |
डायमेंशन्स | आधिकारिक जानकारी आनी बाकी है |
इंफोटेनमेंट | 10.25-इंच टचस्क्रीन, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | फुली डिजिटल |
सेफ्टी फीचर्स | 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल असिस्ट, रियर कैमरा, ADAS (अपेक्षित) |
कनेक्टिविटी | किआ कनेक्ट, OTA अपडेट्स, वॉइस कमांड्स |
व्हील्स | 16 या 17-इंच अलॉय व्हील्स (अपेक्षित) |
सनरूफ | सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ (अपेक्षित) |
बूट स्पेस | लगभग 400–450 लीटर (पुष्टि लंबित) |
अनुमानित कीमत | ₹10 – ₹16 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) |
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि का Kia Carens Clavis तीन इंजन ऑप्शन में अवेलेबल होगी जिसमें 1.5 लीटर डीजल, एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, और एक 1.5 लीटर नेचरली पेट्रोल इंजन है इस कर में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऐड किया गया है उसके साथ Kia Carens Clavis में आपको यूएसबी (USB)-टाइप सी चार्जर 12.5 डुएल डिस्पले, और स्टार मैप लाइटिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं

इसका फ्रंट बहुत ही शानदार और गुड लुकिंग है बात की जाए इसके दरवाजा की तो इसके दरवाजे बहुत ही कंफर्टेबल स्मूथ और अमेजिंग वर्किंग है और भी बहुत सारे इसमें फीचर्स है जो 23 May 2025 को रिवील कर दिए जाएंगे! बात की जाए इस कर के इंजन की तो यह 1482 सीसी से 1497 सीसी तक का है पावर 113 से 157.57 bhp है टॉर्क 143.8 Nm – 253 Nm है स्टिंग कैपेबिलिटी इसकी जो है वह 7 Seater है ड्राइव टाइप जो है FWD है इसका माइलेज 15.34-19.54 किलोमीटर प्रति लीटर होगा
क्या हो सकती है कीमत?
भास्कर रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11 लख रुपए बताई जा रही है और कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर अभीकोई कीमत नहीं बताई है लेकिन बहुत सारे अखबार और चैनल ने इसकी कीमत का अंदाजा लगाते हुए यह बताया है कि यह 11 लाख से 19.49 लाख के बीच में स्टार्टिंग प्राइस हो सकती है!
Kia Carens Clavis का माइलेज
कंपनी ने इस को लॉन्च करते समय यह अनाउंसमेंट किया था कि इसमें तीन इंजन ऑप्शन है जिसमें डीजल, पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन है इसके डीजल वाले इंजन को अगर Use करते हैं तो वह 1 लीटर में 19.54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी वहीं टर्बो-पैट्रोल इंजन में 7-स्पीड गियरबॉक्स का Use करते हो तो 16.66 मीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. कंपनी ने यह बात को पहले ही बता दिया है Kia Carens Clavis को अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च करने जा रही है जो किया की दूसरी गाड़ियों से काफी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलने जा रहे हैं
सेफ्टी फीचर्स
Kia कंपनी ने इस कर को लॉन्च करते समय सेफ्टी टेक्नोलॉजी का बहुत ही सही तरीके से ध्यान रखा गया है इसमें बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की तो इस कर में बहुत ही शानदार और दमदार फीचर्स दिए हैं जैसे अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (स्टॉप एंड गो फीचर के साथ), ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं. इसके अलावा, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और सेफ एग्जिट वार्निंग जो की बहुत ही बेहतरीन और न्यू टेक्नोलॉजी से लैस है
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
Kia कंपनी ने गाड़ी में फ्यूचरिस्टिक फील, एक साइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए 4-वे पावर्ड सीट, अपडेटेड Kia Connect टेक्नोलॉजी, 6.62 इंच का कनेक्टेड पैनारोमिक डिस्प्ले, वॉयस कमांड और म्यूजिक, वायरलेस फोन चार्जर, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस दिया है और भी इसमें बहुत फ्यूचरिस्टिक एंड एडवांस फीचर्स दिए हैं
Also Read:-