Keam Result 2025 Out: आज 14 में 2025 को Keral ने रिजल्ट घोषित कर दिया Keam Result 2025 घोषित कर दिया है जिन छात्रों ने एग्जाम दिया था जिन छात्रों ने एग्जाम दिया था वह अधिकारी वेबसाइट https://cee.kerala.gov.in/cee/index-ml.php पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं रिजल्ट देखने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का प्रयोग करके तीन परीक्षा छात्रों को राजभर के इंजीनियर आर्किटेक्चर मेडिकल कोर्सेज में अंडरग्रैजुएट प्रवेश पाने का अवसर दीजिए कौन सी प्रक्रिया और दस्तावेज स्थापना रिजल्ट घोषित होने के बाद किया जाएगा कि केरल में Keam परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी बहारी कर दिए इसमें कुछ सवाल हटाए गए हैं और कुछ सवालों में जोड़े गए हैं!

KEAM परीक्षा 2025 – मुख्य विवरण
विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का नाम | केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (KEAM) |
बोर्ड | कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE), केरल |
शैक्षणिक सत्र | 2025-26 |
आधिकारिक वेबसाइट | cee.kerala.gov.in |
राज्य | केरल |
स्ट्रीम | इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मेडिकल |
प्रवेश स्तर | अंडरग्रेजुएट |
विषय | गणित, भौतिकी, रसायन / कंप्यूटर साइंस / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी |
परीक्षा तिथि | 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 |
मोड | ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) |
रिजल्ट तिथि | 14 मई 2025 |
लॉगिन डिटेल्स | आवेदन संख्या और पासवर्ड |
KEAM परिणाम 2025 ऐसे करें चेक:
अगर आप Keam Result 2025 को देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसी के बाद आप सही तरीके से आपका रिजल्ट देख सकते हैं
KEAM Result 2025 is released. Candidate can download their results by entering their Application Number and Date of Birth. https://t.co/YFehd6vVHx
— Hindustan Times (@htTweets) May 14, 2025
- cee.kerala.gov.in पर जाएं
- अब आप “KEAM 2025″ कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल” पर क्लिक करें
- अब आपके पास आपकी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा
- अब आप देख सकते हैं अपना स्कोर कार्ड जो कि स्क्रीन पर है
- अब आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं और इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं
KEAM 2025 में नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया लागू
अब आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं और इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं आपको पता होगा की परीक्षा विभिन्न तारीखों में की गई थी इसीलिए इस बार Keam Result को Percentile Interpolated Average (PIA) मेथड से नॉर्मलाइज किया गया है जिसकी मंजूरी नॉर्मलाइजेशन कमेटी ने दीजिए इसको करने का उद्देश्य यह था कि सभी शास्त्रों में स्कूल को एक समय स्तर पर डाला दाना है और सभी को आराम से इस चीज का लाभ उठाना होगा
KEAM 2025 एडमिशन प्रक्रिया आगे कैसे होगी?
अगर आप इसमें शामिल होना चाहते हो तो आपको कम से कम नॉर्मलाइज्ड स्कोर पॉइंट 10 लाना होगा जिसमें एससी एसटी (SC/ST) को छोड़कर! इसके बाद ही आप ऐडमिशन काउंसलिंग शुरू कर पाएंगे रिजल्ट के जारी होने के बाद Keam 2025 की रैंक लिस्ट जारी की जा चुकी है